X Close
X

क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले घटेंगे Samsung और एलजी टीवी के दाम


नई दिल्‍ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण कोरिया की कंपनियां Samsung और एलजी अगले महीने से 43-55 इंच वाले TV के दाम दिवाली तक 20 पर्सेंट घटाएंगी , इसका असर सितंबर तक दाम में 8-15 हजार तक का अंतर देखने को मिलेगा।

इकॉनॉमिक टाइम्‍स की खबर के अनुसार Samsung और LG दिवाली तक अपने टीवी की कीमत शाओमी, TLC, थॉमसन और व्यू जैसी चाइनीज कंपनियों और ऑनलाइन ब्रैंड्स की बराबरी पर लाना चाहती हैं। ज्यादा से ज्यादा इनके दाम में 5-10 पर्सेंट का अंतर होगा। इससे सोनी भी दाम घटाने पर मजबूर हो सकती है। उसने पिछले महीने 40 इंच से कम साइज के TV में 7-8 पर्सेंट की कटौती की थी।

सोनी, LG और सैमसंग को पिछले साल से चीन और ऑनलाइन ब्रैंड्स से 32 इंच TV के सेगमेंट में सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। इसके चलते तीनों कंपनियां 43-55 इंच में अपना मार्केट शेयर बनाए रखना चाहती हैं। सोनी ने हाल में ईटी को बताया था कि कंपनी टीवी सेगमेंट की प्राइस वॉर में शामिल नहीं होगी।

ज्यादातर बड़े ब्रैंड्स चाइनीज कंपनियों से मुकाबला करने के लिए 32 इंच को छोड़कर 43-55 इंच सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। पिछले साल से गिरती कीमतों के चलते 43 इंच की अल्ट्रा एचडी (यूएचडी) TV सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कैटगरी बन गई है। बैद ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि आने वाले तीन महीनों में 55 से कम इंच वाली कैटगरी में दाम में कहीं ज्यादा कटौती होगी।’

सोनी के 40 इंच वाले TV की शुरुआती कीमत अब 37,990 रुपये है। LG और सैमसंग 43 इंच के यूएचडी टीवी को 41,990-44,990 रुपये की कीमत में बेच रही हैं। पिछली दिवाली पर इनकी कीमत 52,990 रुपये से ज्यादा थी। 55 इंच यूएचडी टीवी अब 64,990-69,990 में बिक रहा है। पिछली दिवाली पर इसकी कीमत 80 हजार से ज्यादा थी।

-एजेंसी

The post क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले घटेंगे Samsung और एलजी टीवी के दाम appeared first on Legend News.

Legend News