X Close
X

गांधी-वाड्रा परिवार ने वीरभूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी


rahul and priyanka

नई दिल्‍ली। यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा ने आज वीरभूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

वीर भूमि जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके भी अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे पिता विनम्र, प्यारे और दयालु थे। उन्होंने मुझे प्यार करना और सबका सम्मान करना सिखाया। कभी नफरत ना करना। माफ करना। मुझे उनकी याद आती है। मैं अपने पिता को उनकी बरसी पर प्यार और आभार के साथ याद करता हूं।’

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि।’

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और प्रियंका गांधी के बीच राजीव गांधी को लेकर तीखी जुबानी जंग शुरू हो गई थी। पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे का जवाब राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ कहकर दिया था।

झारखंड की एक रैली में मोदी ने कहा था, ‘आपके (राहुल गांधी) पिताजी (राजीव गांधी) को आपके राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया।’
पीएम मोदी ने दिल्‍ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में उन्‍होंने फिर राजीव गांधी को घेरा था। उन्‍होंने कहा, ‘आज की पीढ़ी को कुछ सच्चाइयों से परिचित होना जरूरी है। कांग्रेस के नामदार मुझे गाली देने में कोई कमी नहीं रखते हैं। कांग्रेस के नामदार कह रहे हैं कि सेना किसी जागीर नहीं है। देश की रक्षा करने वाली सेना को अपनी जागीर कौन समझता है, यह मैं बताऊंगा। क्या आपने सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाए। यह हमारे ही देश में हुआ है।’

 The post गांधी-वाड्रा परिवार ने वीरभूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी appeared first on Legend News.

()
Legend News